India vs England: Eoin Morgan says India is a very difficult team to beat | Oneindia Sports

2021-03-12 32


England could get an idea of where they stand heading into this year's World Cup at the end of their limited overs engagements against formidable India, captain Eoin Morgan said on Thursday.Hosts India and England will be engaged in a T20 series, starting in Ahmedabad on Friday, and that will be followed by a three-game ODI rubber. According to the captain, all his players are fit and available for selection.

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन ने गुरुवार को कहा कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 खेलकर यह पता चल जाएगा कि इस साल होने वाले विश्व कप के लिए हमारी टीम की तैयारी कैसी है। मैच की पूर्व संध्या पर मॉर्गन ने कहा, 'हमारे लिए यह खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है।' मॉर्गन ने कहा कि उनके सारे खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं जिनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं।

#IndiavsEngland #EoinMorgan #T20ISeries